खागा/फ़तेहपुर मंगलवार को प्रयागराज विजिट पर से आए तहसील क्षेत्र के आदर्श विद्यालय टेनी के शिक्षकों व छात्र छात्राओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य की इच्छा पर कोतवाली का निरीक्षण किया।
जिन्होंने कोतवाली परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई, सभी प्रकार के दस्तावेजो मालखाने व शस्त्रागार समेत महिला डेस्क का अवलोकन किया।
अवलोकन के उपरांत कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली व कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी बच्चों को मन लगाकर पठन पाठन कार्य कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के साथ साथ अपने माता पिता समेत जनपद व गांव का नाम रोशन करने की नेक सलाही दी।
उन्होंने विद्यालयी बच्चों को प्यार दुलार करते हुए चॉकलेट वितरित कर उनके साथ सेल्फी ली।
कोतवाली प्रभारी श्री चतुर्वेदी समेत कोतवाली स्टॉफ की महिला पुलिस कर्मियों के स्नेहिल ब्यवहार की बच्चों समेत शिक्षकगणों ने खूब सराहना करते हुए उनका आभार ब्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, अखिलेश यादव समेत कोतवाली में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मी व विजिट पर आये टेनी आदर्श विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here