खखरेरू फतेहपुर पिक अप पलटने से एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा कई घायल हैं जिन्हें पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अवरेई थाना थरियांव से पिक-अप UP71AT7351 द्वारा लगभग 15 सवारियां को लेकर भीकमपुर गांव जा रही थी जब पिकअप कुल्ली गांव के पास पहुंची तो तेज रफ्तार के कारण पिकअप अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे पिकअप में बैठी लगभग 6 सवारियां दब गयी जिसमें मौके पर ही एक महिला चन्दावती पत्नी जगत पाल निषाद उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी भीकमपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जिसे पुलिस ने पन्चनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक महिला का पुत्र बुद्धसेन उम्र लगभग वर्ष12 तथा तीन पुत्रियां शारदा देवी उम्र लगभग 21वर्ष विमला उम्र लगभग 17 वर्ष तथा रोशनी जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है तथा नीलम पुत्री उदय भान उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी भीकमपुर सुंदमिया पत्नी गरीब दास निषाद उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी खेरवा सरोजिया पत्नी राममनोहर उम्र लगभग 60वर्ष राजकुमारी मथुरा प्रसाद उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी भीकमपुर थाना किशनपुर व अरुण कुमार पुत्र बजरंगा निवासी अजेडी थाना कमासिन घायल हो गए हैं जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजवाया दिया है तथा पिक अप को अपने कब्जे में कर लिया है