बस्ती। कप्तानगंज से विधायक कविन्द्र चौधरी “अतुल” के प्रयास से कैंसर पीड़िता को 1लाख 85 हजार की सहायता राशि प्राप्त हुई |
बताते चले कि नगर पंचायत नगर बाजार कि कैंसर पीड़िता सुदामा देवी का इलाज स्वरुप रानी मेडिकल कालेज प्रयागराज के कैंसर विभाग में चल रहा है | विधायक कविन्द्र चौधरी ऊर्फ अतुल चौधरी के प्रयास से मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोटे से 1लाख 85 हजार की धनराशि इलाज के लिये अस्पताल को आवंटित कर दी गयी है | विधायक के इस प्रयास की सभी प्रशंसा और उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं |