जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज पार्टी द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तृतीय चरण की तैयारी बैठक जिला अध्यक्ष व जिलाप्रभारी द्वारा ली गई, बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर गम्भीरता से कार्य करने की बात कही गई पार्टी द्वारा 26सितंबर से 02अक्टूर के मध्य प्रत्येक बूथ, शक्ति केंद्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मंडल में प्रवास करना है,आज उक्त कार्यक्रम को गति देने को लेकर तीन अलग-अलग बैठकें की गई, पहली बैठक में मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों को कार्यक्रम को लेकर 26सितंबर को मंडल में बैठक कर अभियान की रूपरेखा तंय करने के दिशानिर्देश दिए गए, वहीं द्वितीय बैठक में जिला प्रभारी राम किशोर साहू द्वारा मंडल में प्रवास में जाने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं के मध्य हुई, जिसमें प्रत्येक मंडल की बैठकें कर बूथ सशक्तिकरण अभियान को पूर्णता देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, तीसरी बैठक में जिलापदाधिकारी को जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष द्वारा संगठनात्मक कार्यक्रम व अभियानों में सक्रियता बढ़ाने को लेकर मार्गदर्शन दिये गये,,।
12 वरिष्ठ नेता करेंगे 23 मंडलों में प्रवास
बूथसश्क्तीकरण अभियान को लेकर जहानाबाद व अमौली मंडल में जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल को,देवमई व खजुहा में जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा को, बिंदकी नगर व मंलवा में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई को तो वहीं जोनिहा व तेलियानी मंडल की जिम्मेदारी निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा को सौपी गई है, नगर उत्तरी व नगर दक्षिणी की जिम्मेदारी जिला महामंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को वहीं हंसवा व भिटौरा मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी द्वारा प्रवास करना है,बहुआ व गाजीपुर मंडल की जिम्मेदारी जिलाउपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान
असोथर मंडल की जिम्मेदारी जिलाउपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी को हुसेनगंज और छिवलहा मंडल में प्रवासी का दायित्व किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह राजू के द्वारा निर्वहन किया जायेगा , जिला महामंत्री नीरज सिंह को हंथगांम व अल्लीपुर मंडल वहीं पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अन्नू श्रीवास्तव को खागा के साथ ही विजयीपुर मंडल में लगाया गया है,शेष दो खखरेडू व धाता मंडल में प्रवासी की जिम्मेदारी जिलाउपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता द्वारा निभाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here