कप्तानगंज, बस्ती। विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माझा के ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने तालाब की भूमि समेत अन्य कई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप निराधार एवं बेबुनियाद बताया है । ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने कहा कि ग्राम पंचायत की समस्त सरकारी भूमि ( बंजर भूमि , तालाब , पोखरा , घूर गड्डा , खलिहान ) की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा रोकने पर हमारे खिलाफ अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीणों के द्वारा मनगंढ़त शिकायत किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से गलत है । ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की गलत शिकायत होने पर हमारी छवि धूमिल हो रही है । ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि कोई हमारे खिलाफ चाहे जितना शिकायत हो लेकिन हम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नही होने देंगे । अगर हम अभी सरकारी भूमि पर ग्रामीणों को अवैध कब्जा करने दे तो हमारे खिलाफ कोई ग्रामीण शिकायत नही करेंगे और दोषमुक्त हो जायेंगे ।
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत माझा में तालाब की लगभग 58 हेक्टेयर जमीन हैं जिसमें 44 हेक्टयर जमीन वन विभाग कप्तानगंज के नाम से दर्ज है एवं 14 हेक्टेयर भूमि ग्राम पंचायत माझा के नाम से दर्ज है । जिसका चिन्हांकन राजस्व टीम द्वारा किया जा चुका है । ग्राम पंचायत के तालाब से सटा वन विभाग कप्तानगंज का तालाब है । वन विभाग के तालाब का पट्टा राज निषाद एवं प्रदीप श्रीवास्तव ने वन विभाग कप्तानगंज से मत्स्य पालन हेतु 01 वर्ष के लिए तालाब पट्टा कराया है । वन विभाग के तालाब की आड़ में ग्राम पंचायत के तालाब पर राज निषाद मत्स्य पालन करना चाह रहा है । ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद द्वारा ग्राम पंचायत के तालाब में मत्स्य पालन करने से रोका जा रहा है । ग्राम पंचायत के तालाब में समस्त ग्रामवासी मछली पकड़ने जाते हैं यदि ग्राम पंचायत के तालाब में कोई दूसरा मत्स्य पालन कर लेता है तो ग्रामवासियों को मछली पकड़ने नही देगा । ग्रामवासियों के हित को देखते हुए ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद तालाब को बचाने के चक्कर विवादों में घिरे हैं । ग्राम पंचायत के तालाब की जमीन का 1.5 हेक्टेयर ( 12 बीघा जमीन ) कूटरचित तरीके से राज निषाद ने अपने परिवार वालों के नाम से दर्ज करा लिया था जो उपजिलाधिकारी हर्रैया द्वारा कूटरचित दस्तावेज को निरस्त कर दिया है । तालाब की 1.5 हेक्टेयर ( 12 बीघा जमीन ) को कब्जा करने में विफल होने पर शिकायत कर्ता राज निषाद द्वारा तरह-तरह का आरोप ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद पर लग रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here