खागा (फतेहपुर) प्रयागराज में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन प्रयागराज मंडल की एक आपातकालीन बैठक होटल मंदिरम रामबाग में एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं प्रयागराज मंडल के संयोजक भोला अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने प्रयागराज मंडल के पत्रकारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा प्रयागराज मंडल के पत्रकारों का उत्पीड़न शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्थापनाअधिवेशन एवं जनरलिस्ट सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रयागराज मंडल के सभी पत्रकारों को सादर आमंत्रित1जून को करते हुए सभी पत्रकारों को लखनऊ पहुंचने की अपील किया। इसके पूर्व एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रयागराज के भोला अवस्थी, बालमुकुंद तिवारी ,सुनील पांडे, उग्रसेन गुप्ता ,लवकुश पासवान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित किया।वही उग्रसेन गुप्ता प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य ने उपरोक्त विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा दिया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा, सुनील पांडेय, बालमुकुंद तिवारी , उग्रसेन गुप्ता, भोला अवस्थी ,लव कुश पासवान , नूर खान,आशू शुक्ला,अवधेश शुक्ला सहित कई वरिष्ठ पत्रकार आयोजन में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here