बस्ती। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने जनपद के स्वर्ण व्यापारियों से विस्तृत वार्ता किया और सुरक्षा के साथ ही अन्य मुद्दां पर उनसे सुझाव भी मांगें। उन्होने स्वर्ण व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने दूकान, प्रतिष्ठानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा और सायरन अवश्य लगवा लें जिससे किसी अप्रिय घटना को समय से रोका जा सके। इससे चोरी, डकैती आदि के मामले त्वरित, प्रभावी ढंग से निस्तारित हो सकेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने सर्राफा, स्वर्ण व्यवसाय संघ के पदाधिकारियों से कहा कि पुलिस द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़े पुलिस कन्ट्रोल रूम सहित अन्य आवश्यक नम्बर उपलब्ध करा दिये जायेंगे जिसे वे दूकानों, प्रतिष्ठानों पर चश्पा करा ले जिससे संकट के समय सुविधा रहे। कहा कि पुलिस प्रशासन सर्राफा, स्वर्ण व्यवसाय संघ के साथ है और हर संभव सहयोग किया जायेगा। बैठक में सी.ओ. सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, शहर कोतवाल विजय दूबे, विभिन्न थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष के साथ ही सर्राफा, स्वर्ण व्यवसाय संघ के कुन्दनलाल वर्मा, हरि ओम प्रकाश ‘लल्ला’, विश्वनाथ वर्मा, सुनील गुप्ता, गुड्डू सोनी, रूपेश सोनी, प्रभात सोनी, आलोक सोनी, सूरज सोनी, वृजमोहन सोनी, रजनीश गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा, विशाल कुमार, महेन्द्र कुमार सोनी, प्रमोद सोनी के साथ ही बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here