बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह बीकॉम का छात्र था और एक मिठाई की दुकान में काम करता था।
बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से 22 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक बीकॉम का छात्र था। मोहम्मद खाला थाना क्षेत्र के हरबलपुर गांव निवासी बलराज का पुत्र सूरज (23) रानीगंज के पास स्थित क्रांति स्कूल ऑफ ग्रुप से बीकॉम कर रहा था और वर्तमान समय में लखनऊ की एक मिठाई की दुकान में नौकरी करता था।
शनिवार की सुबह वह अपनी अपाचे बाइक से घर से लखनऊ जाने के लिए निकला था। इस दौरान सूरतगंज रामनगर मार्ग पर शक्ति पुरवा गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सूरज ने हेलमेट लगाया था मगर हादसा इतना दर्दनाक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार है। मृतक के दो छोटे भाई हैं। पिता किसान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।