दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी।शहरों से लेकर गांव तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है कहीं कहीं भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद बाराबंकी के आवास विकास में हर साल की तरह इस साल भी यादव विकास मंच द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजेश यादव उर्फ राजू ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन में फर्स्ट विजन पास करने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को गिफ्ट व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पत्र पाकर छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राम हर्ष यादव महामंत्री रमेश कुमार यादव, संयुक्त मंत्री अमरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार यादव व तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे