दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तहसीलदार एवं राजस्व टीम के साथ गुरुवार को ग्राम डेरेराजा पंहुच कर लेखपाल समर के साथ जमीन का मोआएना किया।जिस पर सरयू नदी की तलहटी बांध के भीतर बसे गांवों के करीब 70 परिवारों को पुर्नस्थापन कराया जाना है। विदित रहे कि हर वर्ष वर्षात व बाढ के समय बांध के उस पार नदी के समीप बसे गांवों तेलवारी इटहुवा पूरब आदि के ग्रामीणों को बाढ के समय गृहस्थी बटोर कर बांध पर शरण लेनी पडती है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में एस डी एम व तहसीलदार ने डेरेराजा गांव में पीड़ित परिवारों को पुर्नस्थापन कराने को जमीन का मोआएना किया है।