धाता थाना क्षेत्र के बेलामा गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित घरेलू कीमती सामान पार कर दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दिया। और पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुट गई।
धाता थाना अंतर्गत बेलावा गांव निवासी अजय सिंह पुत्र राजनारायण दुलारे पुत्र दर्शन रामाश्रय पुत्र मातादीन मनसुख पुत्र छोटा आदि चार घरों में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात घरों का ताला तोड़कर नगदी समेत घरेलू कीमती सामान उठा ले गए बताया जाता है कि यह सभी लोग गांव में ही एक शादी समारोह में चले गए थे और शादी संपन्न होने के बाद जब अपने भाई के साथ घर पहुंचे तभी गेट खोला और अंदर गई तो घर के दरवाजे का ताला टूटा देख कर आश्चर्यचकित हो गई और अंदर जाकर देखा कि सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां टूटी पड़ी थी। सभी परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया। तत्पश्चात सभी लोग घर पहुंच गए पुलिस को सूचित किया वही अजय सिंह के घर से करीब ₹10000 नगद व सोना चांदी के जेवरात, दुलारे के घर से लगभग ₹4000 नगद बस सोना चांदी के जेवरात और अरहर के खेत में टूटी फूटी संतों की लिस्ट वाह राम दुलारे के लगभग ₹4000 नगद व सोना चांदी के जेवरात एवं मनसुख के घर से लगभग ₹10000 नगद व सोना चांदी के जेवरात नदारद हो गए वही गांव के किनारे पोखरा तालाब के समीप से दो बक्सा पाए गए। वही ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोरियां होने से कस्बे वासियों में चिंता बढ़ती जा रही हैं और बताया कि 1 महीने में लगभग 4 बाइक चोरी हो गई हैं। जिसका पुलिस ने अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है वही परिजनों की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here