कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अंतर्गत बमरौली ग्राम सभा में महज कुछ दिन पहले हुआ था पानी पाइप लाइन का काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं काम – काम के दौरान गाँव की हाल ही मे लगी इंटरलॉकिंग और खड़ंजा उखाड़ कर पाइप डालने के बाद नहीं करते अच्छे से इंटरलॉकिंग खड़ंजा सुनिश्चित ज्यों का त्यों रहता है पड़ा ठेकेदार की लापरवाही से ग्राम सभा के वह अन्य लोगों को आने-जाने में बड़ी मशक्कतो का करना पड़ता है सामना ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा मोटी रकम निकालकर आधा अधूरा काम कराने वाले ठेकेदारों पर जिला प्रशासन क्यों हैं मेहरबान नहीं चलती विभागीय अधिकारियों की कलम नहीं होती ऐसे लापरवाहो पर कोई कार्रवाई जिला प्रशासन को कोई बड़ा हादसा होने का कर रहा है इंतजार किसी राहगीर की जाएगी जान तभी होगी कोई कार्यवाही वीडियो है गवाह जांच का है विषय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here