खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में मार पीट का सिलसिला नहीं थम रहा है आये दिन कहीं न कहीं मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं ऐसा ही एक मामला मोहनापुर गांव का प्रकाश में आ रहा है जहां के शिवध्यान सिंह पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद सिंह ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैं 9 सितंबर को अपना धान का खेत देखने गया था उसी समय बारिश होने लगी तो खेत का पानी बहने लगा तो मैं पड़ोस के घूरे सिंह पुत्र भीम सिंह के खेत से हाथ से मिट्टी निकालकर मेड बाधने लगा तो घूरे लाल गाली देने लगा जिसका मैंने बिरोध किया तो डंडों से मारा पीटा है जिससे मेरे बाएं हाथ व दोनो पैरों में काफी चोट आई है और साथ ही मेरी पत्नी को भी अपशब्द कहा इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र मेरे संज्ञान में नहीं है प्रार्थना पत्र मिलते ही जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।