फतेहपुर।जिलाधिकारी सी0 इंदुमती, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार(जेल) का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम, पाकशाला(रसोईघर), चिकित्सालय, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) आदि को देखा। कंट्रोल रूम में सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील पाए गए, रसोईघर में मीनू के अनुसार भोजन बनाया जा रहा था जिसका जायजा लिया। चिकित्सालय में भर्ती निरुद्ध बंदियों से हाल चाल जाना, निरुद्ध बंदियों द्वारा बताया गया कि समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है, चार मरीज क्षय रोग के भर्ती पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी जांचे व दवाईयां समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने दवाइयों का स्टॉक देखा जो पर्याप्त पाई गई। उन्होंने कहा कि निरुद्ध बंदियों को आवश्यकतानुसार विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 से कहा कि इच्छुक निरुद्ध बंदियों को उत्तर प्र कराया जाय।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक, जेलर, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 फतेहपुर सहित संबंधित उपस्थित रहे।