फतेहपुर-/ शहर में सोमवार के दिन पटेल सेवा संस्थान में अध्यक्ष लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज प्रदेश भर में विजयी हुए पटेल समाज के माननीय प्रतिनिधियों व फतेहपुर जनपद से पूर्व सांसद रहे राकेश सचान को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की खुशी में आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत पटेल उर्फ बब्लू कालिया के सौजन्य से ‘पटेल सेवा संस्थान’ फतेहपुर के प्रांगण में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल व पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जैकी की पुनः जीत एवं पल्लवी पटेल जी की ऐतिहासिक जीत हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येन्द्र पटेल ‘प्रखर’ उपाध्यक्ष व संचालन किसान नेता वीरेन्द्र पटेल ने की। कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों , सदस्यों सहित अन्य गणमान्य सदस्यों में सर्व सुनील उमराव, मंत्री पुनीत वीर विक्रम, देवेन्द्र वर्मा, एड0 सिद्धार्थ पटेल, मनीष पटेल, पवन सचान उर्फ गन्टू सचान, डा0 पवन पटेल, रामराज पटेल, सभासद भानू पटेल, राजेश पटेल, सैलान पटेल, पप्पू खान, राजेश जाटव सर्वेश पासवान व आजम खान सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।