आदेश के बाद भी नहीं हो रही पोखरे की खुदाई

बस्ती। हरैया तहसील के परशुरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जीतीपुर में जनसुनवाई के माध्यम से दिए गए आवेदन पत्र के निस्तारण संबंधित आदेश 27 अगस्त 24 को खंड विकास अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 में करवाने के लिए कहा गया है |
यहां बताते चलें कि अंशु श्रीवास्तव पुत्र हरिश्चंद्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम जीतीपुर, अमोढा,विकासखंड परशुरामपुर बस्ती नें 20 फरवरी 24 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ग्राम समाज की जमीन पर स्थित गाटा संख्या 300 जो 0.004 हेक्टेयर तालाब की जमीन है और जिस पर अवैध कब्जा अमरनाथ,दूधनाथ पुत्रगण रामकरण द्वारा किया गया है के संबंध में शिकायत किया गया |
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराकर अवैध कब्जा धारी के ऊपर राजस्व संबंधित धारा में कार्रवाई की गई | परंतु अभी तक तालाब की खुदाई का कार्य नहीं हुआ है |
यहां बताते चलें कि परशुराम पूर्व विकासखंड के तेज तर्रार खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह द्वारा गौशालाओं की साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है जिसकी चारों तरफ प्रशंसा भी हो रही है | परंतु उनके अधीनस्थों द्वारा अन्य कार्यों की उपेक्षा की जा रही है |
जहां एक तरफ सरकार द्वारा वारिस के जल को सहेजने एवं भूगर्भीय जल के स्तर को ऊपर उठाने के प्रयास किया जा रहे हैं, वहीं पहले से बने पोखर को जो अवैध कब्जा करके पटाई कर दिया गया था | उसके खुदाई में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी आंख बंद किये हुए हैं |
वहीं पर लोग यह भी कह रहे हैं कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम विकास सचिव के साथ मिलकर उक्त पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में लगे हैं और उसी कारण वह पोखरे की खुदाई नहीं करवा रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here