बिना रेट सूची चस्पा किये मैहर शहर की तीनों शराब दुकानों पर मनमाने रेट पर बिक रही शराब
मैहर – इन दिनों मैहर दो नंबरियों का गढ़ बनता जा रहा है जिसको जो करना है आओ सिस्टम लांच करो और जनता को लूट लो जनता के हित में न कोई बोलने वाला है न कोई सुनने वाला है । जी हां हम बात कर रहे हैं मैहर शहर में खुली हुई तीनों कंपोजिट शराब दुकानों की इनदिनों मैहर का शराब ठेकेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों को खुश कर मैहर की जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भर रहा है। बेबस जनता लूटने पिटने को मजबूर नजर आ रही है। दबंग शराब ठेकेदार द्वारा संचालित किसी भी दुकान में किसी भी शराब बियर की कोई रेट लिस्ट नही धड़ल्ले से प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में शराब की विक्री कर रहा है लेकिन इसे देखने की फुरसत आबकारी विभाग के पास नही है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि मैहर शराब ठेकेदार के द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने को लेकर जब स्थानीय आबकारी विभाग ने उसकी बात नही सुनी तो उसने सी, एम, हेल्प लाइन मुख्यमंत्री आन लाइन 181 में शिकायत दर्ज की लेकिन शराब ठेकेदार की मनमानी के आगे नतमस्तक होने वाला आबकारी विभाग मूक-बधिर बन कर जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई को शराब ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से प्रिंट रेट से ज्यादा लेकर लूटा जा रहा है इस विषय पर शराब ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की वजाय गोलमोल जबाब देकर गुमराह कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस बियर की बोतल में प्रिंट रेट 220 रु अंकित है उसे यह ठेकेदार 260 रु में डंके की चोट में बेंच रहा है और जब इसका विरोध किया जाता है तो ठेकेदार के गुर्गे गुंडागर्दी करते है। सवाल प्रशासन से की शराब की दुकान लठैतों से चलेगी की कानून से अगर कानून से तो फिर मैहर में सुरा प्रेमियों के द्वारा शराब दुकान पर रेट सूची मांगने या गलत रेट लेने का विरोध करने पर शराब ठेकेदार के लठैतों की गुंडा गर्दी आए दिन देखने को मिलती है। आबकारी विभाग की और जिला प्रशासन की चुप्पी मैहर में शराब ग्राहकों की विद्रोह की चिंगारी भड़का रही है। ऐसा लगता है कि किसी दिन शराब दुकानदार और ग्राहकों के बीच विवाद न हो जाए मैहर जिला कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड जी से अनुरोध है कृप्या सुरा प्रेमियों के साथ इंसाफ करते हुए शराब ठेकेदार मैहर को आदेशित कर शराब दुकानों पर तत्काल रेट सूची लगाई जाए और प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब न बिकने दिया जाए।