फतेहपुर/ शहर में अति पिछड़ा समाज का होली मिलन समारोह अति पिछड़ा शोषित वंचित कल्याण संगठन के तत्वाधान में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खुशवंत राय नगर फतेहपुर में प्रचार बीडी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ! मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सविता द्वारा भारत माता व सर्व समाज के वह गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया! कार्यक्रम का आयोजन हुआ नगर प्रभारी विमल सविता द्वारा आए हुए अतिथियों का चंदन टीका करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया !मिथिलेश सविता ने अपने उद्बोधन में कहाकि होली का पर्व प्राकृतिक हर्षोल्लास के प्रश्नों का सामाजिक समरसता का सनातन पर्व है यदि किसी समाज की भूमिका व भागीदारी विभिन्न संवैधानिक व कार्यकारी संस्थाओं में नहीं होती! तो ऐसा समाज अपने आप को कुंठित व उपेक्षित महसूस करता उपस्थित वर्क उल्टी समाज के लिए ऐसे पर प्रतीकात्मक ही होते हैं! अति पिछड़े समाज की असली होली तो तब होगी जब प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय समिति की संस्तुतियों को शीघ्र ही लागू किया जाएगा !जिला महामंत्री सूरज दिन विश्वकर्मा ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की उपेक्षा कब तक होती रहेगी !जब तक की अति पिछड़ा समाज संगठित नहीं होगा नगर पालिका परिषद फतेहपुर में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अति पिछड़ा समाज के नगर संगठन को मजबूत किया जाएगा! नगर संरक्षक आचार्य राजाराम प्रजापति ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन की कार्य योजना बनाने हेतु समाज को परिवार के रूप में संगठित व संस्कारी कर पिछड़ा समाज सामाजिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त करेगा !जिला अध्यक्ष बुद्ध राजधानी ने कहाकि सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को हटाने वालों को अति पिछड़ा समाज फतेहपुर ने उन्हें भी फतेहपुर से हटाकर संदेश देने का कार्य किया है! अति पिछड़ा समाज जब तक सामाजिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेता! तब तक संघर्ष करता रहेगा! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीडी विश्वकर्मा द्वारा कहा गया कि होली का पर्व ऊंच-नीच भेदभाव आज सामाजिक विषमताओं को होलिका में जलाकर प्रेम सद्भाव व सामाजिक समरसता को मजबूत करने का पर्व है! जैसे जैसे सामाजिक समरसता मजबूत होगी वैसे वैसे सामाजिक न्याय का लक्ष्य प्राप्त करना आसान होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी सुरेंद्र सविता ,कैप्टन अमरनाथ ,माता बादल साहू, सुखसागर संता, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा ,सुनील शर्मा ,पूर्व प्रधान वेद प्रकाश सविता, अशोक सर, इंद्र प्रकाश कश्यप ,कामता प्रसाद, पूर्व प्रधान मनोज सविता, श्रीकांत पाल, विजय सविता, सूरजपाल ,रामशंकर सविता , देवी शरण, पूरनलाल सविता, प्रवेश, छुटकू, धीरज ,राजेंद्र मौर्य, भोला मौर्या, राम नारायण, आचार्य विकास, आकाश मौर्य,वंशी लाल, शंकर लाल सविता, ओमप्रकाश सविता, बृजेश सिंह ,मनोज कुमार, विशाखा कुशवाहा ,आदि सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here