खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के इंद्रेश कुमार पुत्र श्यामलाल सोनकर निवासी नगर पंचायत खखरेरू वार्ड नं दो ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए लोहे की राड व नाजायज तमन्चा के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से किया शिकायत पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे मुहल्ले तकिया के गुलफाम पुत्र लुकमान व सैयद अली पुत्र मुनसाद अली व सोनम पुत्र शकील रात लगभग 10 बजे पान की गुमटी की दुकान में सिगरेट पी रहे थे और कुछ देर पूरे मोहल्ले वालों को जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जिस पर सभी मोहल्ले वासियों ने गाली का विरोध किया तब ये सभी लोग वापास घर जाकर लोहे की रॉड लाठी डंडों नाजायज असलहे के साथ आकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिसे मोहल्ले के लोग बीच बचाव में आए तब मेरी व अन्य लोगों की जान बची जो इनसे अतिरिक्त 50 लोगों के साथ ललकारते हुए गुलफाम सैयद अली सोनम व शकील सभासद लोग किसी भी समय अनहोनी घटना कर सकते हैं मोहल्ले के मुख्य रास्ते में खड़े होकर शौच क्रिया औरतों के जानें में भी छीटाकसी तंज कसते हैं इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।