दीपक कुमार मिश्रा

दरियाबाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अलियाबाद में जगह जगह भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। नन्द घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की गूंज हर तरफ सुनाई दी। अलियाबाद के सर्वेश्वर महादेव स्थित रामलीला मैदान पर बाल एकता संगठन के नेतृत्व में भव्य झांकी और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश कसौंधन एवं कार्यक्रम का संचालन आस्था भजन गायक हर्षित लख्खा ने किया। रात्रि 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव के उपरांत मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पूरेकामगार, बड़ी मंदिर, अलियाबाद और बबुआपुर की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें अलियाबाद की टीम ने प्रथम प्रयास में ही मटकी फोड़ दी। बड़ी मंदिर की टीम के दीपक ने पंक्ति में सबसे ऊपर चढ़कर मटकी फोड़ी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जीती टीम को बाल एकता संगठन टीम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश कसौंधन ने बताया कि 28 अगस्त से 3 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदर्श अवध रामलीला मण्डल श्रीधाम अयोध्या के कलाकारों द्वारा श्रीराम लीला का भव्य मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में हर्षित, अनुज, दयानंद, सचिन, देवेश सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here