आज दिनांक 14 नवम्बर को नौवस्ता घाट पर पितरही अमवस्या के सुभ अवसर पर नौवस्ता गंगा मे स्नान करके गंगा घाट पर अपने पूर्वजों को गंगा से जल गगरी में लेकर पीपल के बृक्ष पर जल डाल कर अपने पूर्वजो जल मंत्र उच्चारण के साथ राधा कृष्ण मिश्रा जी ने सभी पितृ पछ मानने वालो मंत्र के साथ जल अर्पित करवायें ।और सभी लेगो ने पूर्वजों की मोक्ष की ईश्र्वर से कामना किया ।
जिसमे नौबास्ता घाट मे सैकडो की संख्या में अपने पित्रो पूर्वजो को गगरी से पानी अर्पित किया