• 15 दिन बीतने के बाद भी गायब छात्र शिवा का दुबौलिया पुलिस नही लगा कोई सुराक
  • दुबौलिया पुलिस गुमशुदी का मुकदमा दर्जकर हाथ पर हाथ रखकर बैठी
  • अपहरणकर्ताओं ने तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से मांगी फिरौती, आडियों रिकार्डिंग / मोबाइल नम्बर पीड़ित परिवार के पास उपलब्ध

दुबौलिया / बस्ती – इंद्रवास सिंह शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मरवटिया चौबाइन पर छात्र शिवा दिनांक – 10-08-2024 को पढ़ने गया था और दोपहर में लंच होने के बाद छात्र शिवा स्कूल से गायब हो गया । विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने विद्यालय में और आस – पास बहुत छानबीन किया लेकिन छात्र शिवा का कोई पता नहीं लगा तब विद्यालय द्वारा गायब छात्र शिवा के परिवार को सूचना दिया गया । पीड़ित परिवार ने छात्र शिवा के अपहरण की अशंका जताई है क्योंकि छात्र शिवा जिस दिन गायब हुआ था । गायब छात्र शिवा की माता मीरा देवी के पास तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया और फोन के माध्यम से 1 घंटे के अंदर 50000 रुपये की मांग की गई थी तथा अपहरणकर्ताओं ने कहा था कि 50000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान फोन पे / गूगल पे ( मो. – 9201187393 ) के माध्यम से कर दीजिए और गायब छात्र शिवा से बात कीजिए । पीड़ित परिवार 50000 रुपये की व्यवस्था करने में जुट गया और घटना की सारी सूचना दुबौलिया पुलिस को दिया था । दुबौलिया पुलिस ने गायब छात्र शिवा के मामले में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कर लिया था और गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करके हाथ पैर हाथ रख कर बैठी हुई है । दुबौलिया पुलिस 15 दिन बीतने के बाद भी गायब छात्र शिवा का कोई सुराक नहीं लगा पाई है । तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों ( 9755824592 , 7459087120,9355631557 )से मांगी गई फिरौती का ऑडियो रिकार्डिंग / मोबाइल नम्बर पीड़ित परिवार के पास उपलब्ध है । अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई फिरौती का ऑडियो रिकॉर्डिंग और तीनों मोबाइल दुबौलिया पुलिस को देने के बाद भी गायब छात्र शिवा को खोजने में कोई रुचि नहीं ले रही है । पीड़ित परिवार ने दुबौलिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री , जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक आदि अन्य उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है । दुबौलिया पुलिस के रवैया को देखते हुए पीड़ित परिवार बहुत दुःखी हैं । पीड़ित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है । इस संबंध में कलवारी क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है । अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई फिरौती का ऑडियो रिकॉर्डिंग और मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here