बलवान सिंह

बाराबंकी रामनगर विधानसभा क्षेत्र पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा के निवासी लकड़ी ठेकेदार पप्पू पुत्र कमालु ने अपने भाई समीम व एक सहयोगी से पत्रकार उमेश तिवारी के ऊपर फर्जी फसाने की शिकायती प्रार्थना पत्र क्षेत्रा अधिकारी रामनगर कार्यालय पर जाकर कहा की उमेश तिवारी पत्रकार ने लकड़ी के लेनदेन में मुझे ₹15000 जबरन ले लिया। जब क्षेत्रीय पत्रकार उमेश तिवारी से पूछा गया तो उमेश तिवारी ने बताया की जिन्होंने मुझे ₹15000 दिए हैं उनके भाई पप्पू पुत्र कमालु ने मेरे खेत में लगी चिलवल के चार पेड़₹30000 में खरीदा था। लेकिन जिस दिन पप्पू ठेकेदार मेरे पेड़ों को कटवाया उस दिन पत्रकार उमेश तिवारी राष्ट्रीय पत्रकार समाज कल्याण प्रदेश कार्यालय लखनऊ मीटिंग में गए हुए थे, पप्पू ठेकेदार द्वारा कहा गया था की मैं लकड़ी बेचकर आपको पैसा दूंगा। उमेश तिवारी का कहना है की जब मैं वापस लखनऊ से आया दूसरे दिन अपने खेत गया वहां पर देखा क्या पप्पू ठेकेदार ने चार पेड़ काटने के बजाय पांच पेड़ों को काट लिया। जब उमेश तिवारी पत्रकार ने पप्पू ठेकेदार से शिकायत की तो पप्पू ने कहा की पांचवें पेड़ पर दूसरा पेड़ गिर गया था इसलिए मुझे काटना पड़ा। उमेश तिवारी का यह भी कहना है की पप्पू ठेकेदार के भाई से लकड़ी का पैसा बाकी होने के कारण₹15000 ले लिया है। जांच करवा ली जाए अगर मैं दोषी हूं तो मेरे ऊपर करवाई की जाए। और पत्रकार उमेश तिवारी का यह भी कहना है की पेट्रोल टंकी के पास मदरसा में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लटकने की शिकायत पत्रकार उमेश तिवारी ने किया था। जिसमें पूर्व महादेवा चौकी इंचार्ज अनिल पांडे ने विवेचना की थी। जिसमें पप्पू ठेकेदार पुत्र कमालु महादेवा के ऊपर मुकदमा कायम है। उसी रंजिश में पत्रकार उमेश तिवारी को इससे पूर्व भी कई बार धमकियां इन्हीं लोगों द्वारा दी जा चुकी है जिसकी शिकायत पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर जान से मारने की किसी विवाद में फसाने की धमकियां मिल चुकी थी जिसकी शिकायत पत्रकार उमेश तिवारी ने किया था। वही रंजिश रखते हुए पप्पू ठेकेदार अपने भाइयों से फर्जी फसाने की शिकायत क्षेत्र अधिकारी रामनगर कार्यालय पर दी गई है। उमेश तिवारी पत्रकार का कहना है की अधिकारियों द्वारा जांच कराली जाय। मैंने जो ₹15000 लिए हैं अपने पेड़ों की कीमत ली है। इससे पूर्व में रियाज अहमद पुत्र कुल्लू महादेवा जो पप्पू ठेकेदार मेली मददगार है उनके द्वारा भी फर्जी फसाने के लिए पूर्व में कोतवाली रामनगर में₹20000 फिरौती मांगने की शिकायत की थी। इसी तरह यह लोग षड्यंत्र रखते रहते हैं। इन लोगों से मेरे जान मान का खतरा है इसकी शिकायत पत्रकार उमेश तिवारी द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here