फतेहपुर (हुसैनगंज) – चौहट्टा उर्फ साहूपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार देर रात बाउंड्री फांदकर घुसे चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए |घटना के बाद किचन की चाबी को ऑफिस के सामने फेंक गए | प्रधानाध्यापक जब विद्यालय जा रहे थे तभी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल में फोन कर धमकी दी | पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |
प्रधानाध्यापक भैयालाल ने बताया कि विद्यालय के दीवार फांदकर अज्ञात चोर परिसर में आ गए और ऑफिस का तालाब तोड़कर कार्यालय में लगा इनवर्टर बैटरी, साउंड सिस्टम,स्मार्ट टीवी का कैमरा, एक भरा रसोई गैस सिलेंडर व एक खाली सिलेंडर आदि सामान चोरी कर ले गए |ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वह शुक्रवार सुबह विद्यालय जा रहे थे तो रास्ते में एक व्यक्ति ने मोबाइल में कॉल कर धमकी देते हुए कहा कि मास्टर रसोइयों को मानदेय क्यों नहीं दे रहे हो | इतना कहकर कॉलर ने अभद्र भाषा का उपयोग कर अपशब्द कहा | एसओ सतपाल सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर मिली है जांच के बाद कार्यवाही की जाएंगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here