रूधौली,बस्ती। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपदीय मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व शिक्षा क्षेत्र रुधौली में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई हेतु तहसीलदार रवि यादव के माध्यम से उपजिलाधिकारी शाहिद अहमद को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जनपदीय मंत्री बालकृष्ण ओझा द्वारा बताया गया कि शिक्षा क्षेत्र रुधौली में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार है जिससे परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या निरंतर कम हो रही है। शासन द्वारा के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने तथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये एक लाख रुपए तक जुर्माना लगाने का आदेश निर्गत किया गया है।
तहसील अध्यक्ष शिवरतन ने कहा कि कमेटी बनाकर विकास क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त 35 विद्यालयों को बंद कराया जाए एवं विधिक कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ब्लाक मंत्री राम भवन यादव, अंगद सिंह, संतोष पांडे, रामस्वरूप, रमाकांत, रमेश विश्वकर्मा, पवन यादव, हरि गोपाल शुक्ला, राजेश, शिवनाथ, जितेंद्र यादव, फैजुर्हमान, अमरजीत, वेद प्रकाश, सुनील कुमार, दिलीप चौधरी, कंचन लता, सोनी सोनवानी, पुष्पा वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।