दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी, मुकदमें में वादी को न्याय न दिला पाने के आरोप में शहर कोतवाली में तैनात विवेचक दरोगा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-482 अ0धारा 166 आईपीसी दर्ज किया गया है, कोर्ट के आदेश पर हुई इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है। मालूम हो कि देवा कोतवाली क्षेत्र के रंडवारा निवासी राधेश्याम ने धारा 156 (3) के तहत अदालत में प्रार्थना पत्र देकर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी राधेश्याम ने ट्रक नं० यू0पी0 41 ए0टी0 6412 को इन्वेस्टमेन्ट एण्ड फाइनेन्स कम्पनी चोला मण्डलम से ऋण लेकर खरीदा था और वादी की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण वादी ने अपने परिचित सुनील कुमार मिश्रा को अपनी उपरोक्त ट्रक को इस शर्त पर दिया कि वादी की ट्रक से एक महीने का जितना भाड़ा होगा उसमें से ऋण की किस्म अदा करने के बाद जो रूपये बचेंगे उसमें का आधा आधा रूपया वादी व सुनील मिश्रा के बीच में बाट लिया जायेगा। दिनांक 30.11.2019 को वादी अपनी उपरोक्त ट्रक सुनील मिश्रा को चलाने हेतु मेजर पेट्रोल पम्प पर दिया था। राम मोहन, राम प्रकाश व चन्द्रशेखर आदि लोगों के समाने दिया था। तब से आज तक सुनील मिश्रा उपरोक्त ट्रक चलाकर भाड़ा के रूप में रूपया कमा रहे हैं एक-दो किस्ते अदा किया है बाकी किस्तें नहीं अदा किया है और वादी को आज तक एक भी रूपया नहीं दिया है। जिसके सम्बंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ द्वारा वादी को डायरेक्शन दिया गया है कि वह अपने सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अं0 धारा 156 (3) जा0 फौ० के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें कि उसको विवेचना अधिकारी द्वारा वादी को न्याय दिया गया है या नहीं जबकि प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनाँक 29.03.2022 को थाना कोतवालीनगर बाराबंकी में वादी द्वारा दर्ज करायी गयी थी। 
इस सम्बंध में वादी राधेश्याम राधेश्याम पुत्र स्व० बहोरी लाल निवासी ग्राम रण्डवारा, थाना देवा जनपद बाराबंकी का कहना है कि उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय के समक्ष न्याय की आशा में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर थाना कोतवाली नगर में मेरे मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगाने वाले विवेचनाधिकारी अंजेश कुमार सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि उक्त चर्चिग दरोगा जब थाना टिकैतनगर क्षेत्र की चैकी इंचार्ज के पद पर तैनात थे तो वहां पर एन0डी0पी0एस0 में हजारों लोगों को जेलकर खूब वाहवाली लूटी थी। अगर चर्चित दरोगा के गुडवर्क की निष्पक्ष जांच हो जाये तो कई मामले खुलकर सामने आ सकते हैं।    वहीं इस सम्बंध में जब अंजेश कुमार सिंह के मोबाइल नम्बर 7007791291 पर फोन करके मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। मैं वर्तमान में कोतवाली नगर, बाराबंकी में तैनात हूं। वहीं थाने के सी0यू0जी0 नम्बर पर फोन किया गया तो उधर से बताया कि गया कि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, अंजेश कुमार सिंह की वर्तमान में अयोध्या में तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here