रूधौली,बस्ती। कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ दुराचार व हत्या के विरोध में समाजवादी लोहिया युवा वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत ,पूर्व जिला सचिव राम कुमार यादव,सपा नेता सभासद प्रतिनिधि डब्लू आर्या व अन्य पदाधिकारियों के साथ कस्बे के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला । सभी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।भानपुर रोड से कैंडल मार्च होता हुआ बखिरा रोड रूधौली पहुंचा। इस मौके पर विशाल राव,राज अग्रहरी,राज आर्या, फूल यादव, ध्रुप, रवि,मनीष,अनीश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।