फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा रोड़ हड़िया गांव के समीप बाइक चालक को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोधौरा गाँव निवासी फूलचंद अपनी 24 वर्षीय पत्नी मानू देवी को बाइक पर सवार कर अपनी सासुराल थानां क्षेत्र के बारह मील गया वहां से अपनी सरहज अंजना को भी बाइक पर सवार कर थानां क्षेत्र के हाजीपुरगंग गाँव अपनी फुफवा सास के घर गया। वहां से वापस पत्नी और सरहज को बाइक पर सवार कर बारह मील सासुराल आ रहा था। तभी भिटौरा रोड हड़िया गाँव के समीप ई-रिक्सा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार उसकी पत्नी मानू देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मानू देवी की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।