फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने अपने 60वें जन्म दिन पर बुधवार को शासन व प्रशासन से मिली सुरक्षा को वापस कर दिया है। उन्होने इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि सरकारी व्यस्थाए लेने से कही न कही किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने के लिए बड़े आंदोलन पर विचार करना पड़ता है। यदि संगठन निरंतर किसान हित में आंदोलन करना चाहता है तो हमेशा दिमाग में भय रहता है कि कही दी गई यह सुरक्षा व्यवस्था वापस न ले ली जाये। इन परिस्थितियों में मेरे मान, सम्मान व सवभिमान को ठेस पहुचेगी। इसलिए जन्म दिन के अवसर पर निर्णय लिया है कि सरकारी व्यवस्था के अधीन नही रहूंगा। इसी सोच के साथ प्रदान की गई निःशुल्क सुरक्षा व्यवस्था को वापस कर रहा हू। श्री चौहान ने अपने पत्र में यह भी आश्वस्त किया है कि भविष्य में ईमानदार अधिकारियों और लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। इसके अलावा किसानों की समस्याओं व संगठन के मान सम्मान के खातिर किसी भी तरह के आंदोलन की जरूरत पड़ने पर वह पीछे नही हटेंगे।