फतेहपुर। आरपीएफ को यात्रियों द्वारा सूचना मिलने पर स्टेसन पर ट्रेन को रोक कर अचेत यात्री को उतार कर उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के जय नगर से चलकर दिल्ली को जाने वाली यात्री ट्रेन पर सवार यात्रियों द्वारा फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को फोन से सूचना मिली कि 2561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री अचते अवस्था मे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही फतेहपुर रेलवे स्टेसन पर ट्रेन को रोक कर अचेत यात्री को उतारा गया। उर उसको इलाज के लिए आरपीएफ का जवान भारत पटेल जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका एलाज कर रहे है। वही आरपीएफ जवान भरत पटेल ने बताया यह ट्रेन में अचेत हो गया था अस्पताल लाने पर डॉक्टर इलाज कर रहे है। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर मनोज ने बताया अभी अचेत होने की वजह के बारे में कुछ कहा नही जा सकता इलाज किया जा रहा है जाँच के बाद सही जानकारी होगी।