भाजपा सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
बाराबंकी।लोकसभा चुनाव देश और आपके भविष्य का चुनाव है जिसमें एक तरफ वो लोग है। जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड़़़ रहे हैं जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव चरणों में आगे बढ़ रहा है जनता का गुस्सा भाजपा के प्रति बढ़ता जा रहा है सातवें चरण के आते-आते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा डबल इंजन की सरकार का एक इंजन पहले ही फेल हो चुका है दूसरा 20 मई को फेल हो जायेगा क्योंकि बाराबंकी का चुनाव जनता ने अपने हाथों में ले लिया है।
उक्त उद्वगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जिला मुख्यालय के मौरंग मण्डी दशहराबाग में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये सभा की अध्यक्षता समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज तथा संचालन क्रमशः समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया।
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को जिताने की अपील विशाल जनसमुदाय से करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की दुशमन है इस सरकार ने अपने उघोगपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया लेकिन किसान का कर्ज नहीं माफ किया हम समाजवादी इण्डिया गठबन्धन के लोग 4 जून के बाद इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही किसान का पूरा कर्ज माफ करंेगे हम किसानों की फसल का समर्थन मूल्य की गारण्टी देते है। भाजपा की सरकार नौजवानों की दुशमन सरकार है इनकी सरकार में 10 से जायदा पेपर लीक हो चुके हैं नौजवान मेहनत करता है परीक्षा देता है और जब घर आता है तो उसे पता चलता है कि पेपर लीक हो गया, पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया इस तरह लगभग 60 लाख नौजवान हैं जो पेपर लीक होने के कारण नौकरी से हाथ धो बैठे भाजपा सरकार ने आपकी नौकरी के साथ खिलवाड़ नहीं किया है आपका एक तिहाई जीवन बरबाद कर दिया है भाजपा ने सेना की नौकरी चार साल की अग्निवीर की भर्ती से कर दी जिससे किसी को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा हम आपको बताने आये हैं कि इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे और सेना की स्थायी नौकरी की व्यवस्था करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि करोना काल में लगी वैक्सीन से जनता को ब्रेन हैमरेज, हार्ट अटैक हो रहा है अब वैक्सीन वाले कह रहे हैं कि वैक्सीन वापस ले लेंगे तो जिनको वैक्सीन लग चुकी है उनसे वह कैसे वापस लेंगे भाजपा के लोग जनता की जान के पीछे पड़े हैं खाद की बोरी से पहले 5 किलो खाद चोरी हुयी अब 10 किलो खाद चोरी हो गयी समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बाराबंकी की घरती ने हमेशा गंगा जमुनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है और इसकी कोख से ऐसे नेताओं ने जन्म लिया है जिनके दिखाये रास्ते पर हम समाजवादी लोग चलते हैं बाबा साहब का संविधान हमारी पूंजी है मैं दलित समाज से यह कहना चाहता हूँ की बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिला लिया है और हम समाजवादी कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड रहे हैं पांचवे चरण के चुनाव में आप भाजपा को सबक सिखायेंगे और सातवें चरण के चुनाव तक देश की जनता इन्हें सबक सिखायेगी बाराबंकी के 20 मई के चुनाव में आपको हाथ के पंजे का निशान का बटन दबाकर तनुज पुनिया को जिताना है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबन्घन का नेतृत्व कर रहे हैं उनका मै ह्रदय की गहराइयों से स्वागत करता हूँ इण्डिया गठबन्धन का उद्देश्य देश को बचाना है देश के संविधान और लोकतन्त्र को बचाना है परिवर्तन की आंधी है प्रदेश की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है कि अब देश से भाजपा की सरकार हटाना है मैं बधाई देना चाहता हूँ अखिलेश यादव जी को जिनके आगमन पर जो जन सैलाब आज उमड़ा है उसने साबित कर दिया है कि बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं और 4 जून के बाद दिल्ली में एक मजबूत इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनने जा रही है।
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने देवा महादेवा की धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक अखिलेश यादव का स्वागत करते हुये कहा कि बाराबंकी की धरती स्व0 राम सेवक यादव, बाबू बेनी प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र नाथ अवस्थी पुत्तू अवस्थी की राजनैतिक कर्मभूमि रही है और इन्हीं से प्रेरणा लेकर मेरे पिता श्री पी0एल0 पुनिया जी ने एैतिहासिक कार्य किये हैं मा0 अखिलेश जी जब मुख्यमंत्री थे तब देवा रोड का ओवर ब्रिज बना जिसमें प्रदेश सरकार का पूरा पैसा आपने दिया, ट्रामा सेन्टर केन्द्र में मंजूर हुआ जिसकी बिल्डिंग आपके सहयोग से बनी लेकिन आज तक उसमें न तो डाक्टर भाजपा सरकार तैनात कर पायी और न ही ट्रामा सेन्टर शुरू हुआ उसमें आज भी एमरजेन्सी चल रही है किन्तूर में आई0टी0आई0 की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन न तो प्रवेश हो रहा है न कक्षायें चल रही हैं भाजपा के पिछले 10 वर्षों की सरकार में जो बड़े कार्य होने चाहिये थे वह बन्द पड़े हैं भाजपा सरकार में संसदीय क्षेत्र में जो विकास का अकाल पड़ा था उसे पूरा करने का यह समय है और वह विकास का पहिया तभी चलेगा जब आपका इण्डिया गठबन्धन का सांसद होगा और आपकी सरकार होगी।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया, रामसागर रावत, ए0पी0 गौतम, विधायक धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव, गौरव रावत, पूर्व मंत्री विधायक फरीद महफूज किद्वई, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व विधायक राजेश यादव राजू, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामगोपाल रावत, सरवर अली खां, अरविन्द यादव, राजलक्ष्मी वर्मा, चेयरमैन रेहान कामिल, चौधरी अदनान, इरशाद कमर, अयाज खां, वीरेन्द्र प्रधान, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधी सुरेन्द्र सिंह वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया तथा चेयरमैन नगरपालिका बाराबंकी शीला सिंह वर्मा, कुसुमलता रावत, पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद, जिला पंचायत धर्मेन्द्र यादव, शिव बहादुर वर्मा, मो0 अहमद शहंशाह, रितेश कुमार सिंह रिंकू राजा फैजान किद्वाई, फवाद किद्वाई, गौतम रावत, आदर्श पटेल, रामहरख रावत, गौरी यादव, अजीत वर्मा, टिंकू अवस्थी, हिमांशू यादव, दिनेश वैश, अमरनाथ मिश्रा, धर्मेन्द्र चौधरी, आशीष सिंह आर्यन, शाफे जुबेरी, अंकित वर्मा, मोनू रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, देवेश पाण्डेय, जियाउर्ररहमान खान, मो0 अरशद, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अजय रावत, सहित हजारों हजार इण्डिया गठबन्धन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।