फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत
खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी के किनारे बसे धौरहरा गांव के जंगल में बीती रात शिकारियों ने आधी रात के समय चार राष्ट्रीय पक्षी मोरों का शिकार कर उनको मार डाला गया है।धौरहरा के ग्रामीणों सूरज शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, धरम पाल, कपिल पाल, वेद शुक्ला, कामता पाल, आशीष शुक्ला, अरुण पाल फौजी इत्यादि तमाम लोगों ने बतायाकि आधी रात जंगल में बाइकों के जाने पर सरकारी ट्यूबवेल के पास खेतों में पानी लगाने वाले किसानों ने अपने गांव में फोन करके सूचना दिया कि गांव में चोरी करने के फिराक से या प्रतिबंधित जीवो का शिकार करने से लोग जंगल में घुस हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना पाते ही वे ग्रामवासी दर्जनों की संख्या में जंगल की तरफ दौड़ पड़े। जहां पहुंचकर दो शिकारियों को चार मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर व दो बाइकों के साथ दौड़कर पकड़ लिया गया। तथा चार युवक भागकर जंगल में फरार हो गए।ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग व 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया गया।जिससे रात में हीं पुलिस पहुंचकर दिलशाद अहमद पुत्र साजिद अली तथा बुदीर पुत्र बशीर अहमद निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई । तथा फरार युवको की जंगल में तलाश करते हुए विभिन्न जगह दबिश भी दी गई।ग्रामीण कपिल पाल सहित कई लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन ही पहले रात में ही उनके ट्यूबवेल से लाखों की कीमत के पिपरमेंट तेल की चोरी भी हो गई हैं । ग्रामीणों ने कहा कि मोर हमारे जंगलों की शान है। इनका शिकार जघन्य अपराध है। इन शिकारियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में पूछने पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश समेले ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ 9 /39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की गई है । एवंफरार युवकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज छापेमारी की जा रही है ।