आज नहर कालोनी में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक में जिला के सभी क्षेत्र से आए किसानो ने बिजली की कटौती लो वोल्टेज समस्या और नहरों में पानी की समस्या बताई जिला अध्यक्ष ने कहा बहुत जल्द समस्या होगा समाधान बिजली की समस्या और नहरों में पानी और भी कई समस्याओं को लेकर २५ जुलाई को कमिश्नरी प्रयागराज होगा घेराव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी प्रयागराज कमिश्नरी की बड़ी महापंचायत आज की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान युवा किसान नेता अंकित सिंह चौहान जिला महा सचिव प्रीतम सिंह जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल दीपक गुप्ता शुभम सिंह अजय प्रजापति बबलू गौतम डा लल्लन उमेश सिंह सोनू सिंह बहुआ चंद्र भान सिंह मो आजम रवि मौर्य अंगद सिंह पुत्तन दिवेदी शैलेश मो तारिक बबलू सिंह भदौरिया मानसिंह समेत सकड़ो किसान मौजूद रहे