बस्ती। बस्ती जिले में प्राइवेट अस्पतालों की कमी नहीं है और वह हर तरह के इलाज और ऑपरेशन का दावा करते रहते हैं | कई अस्पतालों में अनेक मामलों में मरीजों की जान भी जा चुकी है | लेकिन अभी अस्पताल महिलाओं की आबरू से भी खेलना शुरू कर चुके है। ताजा मामला तीन-चार दिन पहले एक वायरल वीडियो का है जिसमे एक अर्धनग्न महिला का ऑपरेशन एक वार्ड बॉय बिना किसी डॉक्टर की उपस्थिति के करता हुआ दिखाई दे रहा है।
वहीं सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एक लड़का जो वार्ड बॉय का काम करता था वह ड्रेसिंग कर रहा था और उसने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा लड़के को निकाल दिया गया है | यह वीडियो वार्ड बॉय ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी लगा रखा था जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
सूत्रों की माने तो यह दृश्य कोतवाली क्षेत्र के हरदिया के पास एक निजी अस्पताल के ओटी की बताई जा रही है।
इसमें अप्रेन पहने एक युवक महिला का ऑपरेशन करते हुए देखा जा रहा है। ऑपरेशन थिएटर के अंदर का यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं।
मीडिया पर खबर चलने के बाद में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाही करने का मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया | मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद में प्रकरण सीएमओ डॉ. आरएस दुबे के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच टीम गठित कर दी ।
सीएमओ ने बताया कि टीम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वायरल वीडियो की छानबीन शुरू करा दी गई है। वायरल वीडियो कहां की है, इसकी तस्दीक कराई जा रही है। यदि संदेह सही हुआ तो ऑपरेशन करने वाले युवक की भी छानबीन की जाएगी। जिस भी स्तर से लापरवाही उजागर होगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मामला सही पाया गया तो संबंधित अस्पताल का पंजीयन रद्द करने पर विचार किया जा सकता है। जांच टीम में जिला प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार व डाॅ. एसबी सिंह शामिल हैं।
देर से मिली खबर के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को सील कर दिया है | अस्पताल के संचालक मेडिकल कॉलेज के ई एन टी के जूनियर डॉक्टर संजय कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है |