यश प्रताप सिंह

जनपद बाराबंकी में उत्तर प्रदेश योगी सरकार का डर खनन माफियाओं के दिलों से कोसों दूर है आए दिन अवैध खाना माफियाओ की खबरें अक्सर समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं लेकिन अवैध खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहे हैं आखिर इन अवैध खनन माफियाओ के हौसले क्यों बुलंद है कहां से इनको संरक्षण प्राप्त हो रहा है जो लाखों रुपए की मिट्टी खनन करके महंगे दामों में बेच रहे हैं ताजा मामला देवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ जानीपुर का है जहां अंकित यादव नाम का व्यक्ति अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर अवैध खनन को अंजाम दे रहा है निडर अंकित यादव रात ही नहीं बल्कि पूरा दिन ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी खनन कर महंगे दामों में बेच रहा है मऊ जानीपुर कि अगर जांच इंक्वारी कराया जाए तो साफ नजर आ जाएगा कि खनन करने वाले इन माफिया ने 10 फीट तक ऊँचे भीठ को खोद कर मिट्टी को बेचने का काम कर डाला लेकिन अधिकारियों के कानों तक आवाज नहीं पहुंची खनन माफिया धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहे हैं इस संबंध में जो भी पत्रकार खनन की कवरेज करने पहुंचता है तो उसे वो डरा धमका कर वहां से भगा देते हैं और कहते हैं हमारा कुछ नहीं कर पाओगे हमने अपना सारा जुगाड़ पहले से कर रखा है इसी जुगाड़ को देखने के लिए हमारे रिपोर्टर ने थाना कोतवाली देवां प्रभारी को फोन कर सूचना दी और बताया कि आपके क्षेत्र में अंकित नाम का एक व्यक्ति धड़ल्ले से खनन कर रहा है महोदय क्या आपको इस विषय में कोई जानकारी है और अगर नहीं है तो कृपया इसे दिख वाने का कष्ट करें अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण में देवां थाना कोतवाली प्रभारी क्या संज्ञान लेते हैं सवाल ये उठता है कि आखिर कब इन खनन माफिया पर जिले के संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते या ऐसे ही अवैध खननमाफिया मलाई मरते रहेंगे उत्तर प्रदेश योगी सरकार अवैध खनन पर लगाम लगाने में लगी हुई है और पत्रकारों को सुरक्षा देने के निर्देश जारी कर रखे हैं इस पर सरकार के नुमांइदों पर कितना असर हो रहा है पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कितना प्रभावी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here