फतेहपुर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फतेहपुर,ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक मनाया जाना है। जिसके क्रम में प्रथम दिवस दिनांक 15.12.2023 को उद्घाटन समारोह का आयोजन परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर उदय शंकर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा), फतेहपुर अविनाश त्रिपाठी द्वारा यातायात प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर पखवाड़े का शुभारम्भ किया, इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर श्री उदय शंकर सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ०प्र०रा०स०प०नि०, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यात्रीकर अधिकारी एवं ट्रक, बस ट्रान्सपोर्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि एवं एन०सी०सी० कैडेट, सरस्वती विद्या मन्दिर, रघुवंशपुरम के छात्र/छात्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया।