बस्ती। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त 2024 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत पत्र में
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2024 पर दिये स्लोगन विकसित भारत का मंत्र भारत रहे नशे से स्वतंत्र विषय पर गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जिला समाज कल्याण अधिकारी जनपद बस्ती श्रीप्रकाश पांडे के कुशल निर्देशन में त्रिवेणी मानव उद्यमिता विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र जनपद – बस्ती कैंपस राजेंद्रा हॉस्पिटल बस्ती द्वारा ब्लॉक /थाना – दुबौलिया के श्री राम सुमेर सिंह कृषक इंटर कॉलेज पिपरा बृजलाल
में लगभग 500 छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं और अपने परिवार,समाज को नशे से मुक्त रखेंगे और अपने गांव,ब्लॉक, जिला और राज्य को नशे से मुक्त करने में पूरा सहयोग करेंगे ।
नशा मुक्त भारत अभियान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष शभारत भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन के विषय में विद्यार्थियों को खासकर युवा वर्ग को सचेत करना है आज युवा वर्ग भारत के विकास में अपना योगदान करके भारत को उन्नति के पथ पर ले जा रहा है यही कार्य हम बस्ती वासियों भी करना है ।
नशा मुक्ति केंद्र जनपद बस्ती की प्रोजेक्ट डायरेक्टर/काऊंसलर शिल्पा यादव ने कहा कि आज देखा जा रहा है कि यह परिवार का कोई ना कोई सदस्य नशे का लती है जिससे प्रतिदिन उस परिवार में झगड़ा होता रहता है और उस घर में रहने वाले छात्र -छात्राओं पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है नशा मुक्ति केंद्र बस्ती की केंद्र प्रभारी शिल्पा यादव ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान तभी सफल होगा जब छात्रों के साथ-साथ छात्राओं का भी भरपूर सहयोग मिलेगा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज हम लोग शपथ ले रहे हैं कि अपने जनपद बस्ती को नशा मुक्त बनाने में पूरा योगदान देंगे ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला । गोष्ठी शाही जी ,आलोक कुमार, रमेश सिंह,रामचंद्र , बृजेश कुमार सुनील कुमार,श्याम,शुभम यादव,अनिल शिवम, धर्मेंद्र कुमार आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे |