एसोसिएशन के पत्रकार बन्धुओं ने एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव उग्रसेन गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिमी बाईपास स्थित कार्यालय में झंडारोहण कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
खागा नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित कार्यालय में झंडारोहण करते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जनलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव उग्रसेन गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को भारत स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ।जो भारतीय इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। यह दिन उस दिन का सम्मान करता है ,जब 1947 में भारत ब्रिटिश औपनिवेशिक नियंत्रण से अपने संबंध तोड़कर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था ।यह ऐतिहासिक घटना उन लाखों लोगों का स्मारक है। जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी ।उनके अटूट दृढ़ता और उनकी अदम्य भावना का प्रतीक है। वही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारिय और सदस्य मौजूद रहें। सन्तोष कुमार विश्र्वकर्मा सुशील गौतम राजेश प्रकाश सिंह पवन श्री माली संविधान रक्षक के प्रधान सम्पादक धीरेन्द्र कुमार इद्रजीत मौर्या व विनोद गौतम विनोद श्रीवास्तव अजय मौर्या अलोक केशरवानी अशोक सिंह ।रामप्यारे प्रभाकर सुनील कुमार और अन्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here