कौशांबी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कौशांबी जिले के मीठे पुर सायरा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से 1346 करोड़ 66 लाख रुपए कीमत की 542 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है इस मौके पर उन्होंने केंद्र प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखूबी बखान किया है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ही गांव गरीब का विकास हुआ है उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है इससे आम जनता की दिक्कतें दूर हुई है कार्यक्रम के शुरुआत में जोरदार माल्यार्पण कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया गया है जिन परियोजनाओं का डिप्टी सीएम द्वारा आज लोकार्पण शिलान्यास किया गया है उनमें लोक निर्माण विभाग के 498 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है जिसकी कीमत 1266 करोड़ 90 लाख रुपए है डिप्टी सीएम द्वारा लोक निर्माण विभाग की 74 करोड़ 88 लाख की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है इसके अलावा राज्य सेतु निगम की दो परियोजनाओं का डिप्टी सीएम द्वारा लोकार्पण किया गया जिसकी लागत 3 करोड़ 98 लाख रुपए है राजकीय निर्माण निगम द्वारा एक परियोजना का भी लोकार्पण डिप्टी सीएम द्वारा किया गया जिसकी लागत 2 करोड़ 11 लाख रुपए है कार्यक्रम के दौरान चायल विधायक संजय गुप्ता सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता विभागीय अधिकारी कर्मचारी और आम जनमानस मौजूद रहे।