धाता- धाता थाना क्षेत्र के केटमई गांव के पास राजकुमार पुत्र सन्तु व राजकुमार की पत्नी रन्नू देवी निवासी सैदपुर भुरूही खखरेरू के अपनी मोटर साइकिल हीरो डीलक्स UP71 AU0659 से अपने रिस्तेदारी जा  रहे थे तभी बालू ओवर लोड ट्रैक्टर महेन्द्रा 475 Di धाता की तरफ से तेज रफ़्तार से जा रहा था और पीछे से टक्कर मर दिया जिससे दोनों लोग गिर गए और दोनों लोगों को गम्भीर चोंटे आयी है उनके रिस्तेदार मौके पर पहुंच कर उन्हें इलाज के लिए मंझनपुर ले गए पुलिस ने बताया की घटना की लिखित सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुयी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here