रिपोर्ट – आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी।
बाराबंकी बहराइच राजमार्ग पर हसनपुर चौराहा के निकट अज्ञात बोलेरो वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुँची पीआरबी टीम ने घायल मोटरसाइकिल सवार को ऐम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया था लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाराबंकी बहराइच राजमार्ग पर गुरुवार की शाम को हसनपुर चौराहा के निकट तेज़ रफ़्तार अज्ञात बोलेरो और बाइक में ज़ोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक को पीआरबी द्वारा ऐम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिसके बाद भी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है
जानकारी के अनुसार बाइक चालक का नाम गणेश यादव पुत्र प्यारे लाल उम्र लगभग 45 वर्ष है जो कि रामनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बीलखिया का रहने वाला है ।