फतेहपुर..जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत औरई ग्राम सभा में पिछले लगभग 30 वर्षों से सिंघा बाबा की स्मृति के पर गाँव में हर वर्ष की भांति इस बार भी लगातार दो दिवसीय मेले का भी आयोजन संपन्न हुआ। पहले दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। और दूसरे दिन रात में रामलीला का आयोजन किया जाता है। दंगल में राजस्थान, भिंड, ग्वालियर, बांदा, बरेली एवं आधा दर्जन से अधिक फतेहपुर के पहलवानों की कुश्ती और मेले को देखने के लिए शहर सहित अन्य गाँवों के सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ी ।
ग्राम प्रधान दीपक दुबे उर्फ बचोले महराज ने फतेहपुर जनपद की विख्यात पहलवान श्रीराम और ग्वालियर के पहलवान लोटन की जोड़ी मिलाकर दंगल की शुभारंभ करवाया । दोनों पहलवानों के बीच काफी कटीलें दावपेच करते हुए एक दूसरे के बीच जमकर पटका और झटका लगा रहा है। आधा घंटा के कडी मशक्कत के बाद फतेहपुर के श्रीराम पहलवान ने विजयी हुए। वही दूसरी तरफ यशवंत चौरसिया ने दूसरी कुश्ती के लिए पहलवानों की जोड़ी को हाथ मिला कर शुरू करवाया। इस तरह अन्य पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेंचो से दंगल में जीत हासिल करते हुए चित्रकूट से पडिंत नरौली से गोरेलाल, भसरौल से रामचंद्र, जरौली से संतोष कुमार, मझीवा से सुरेश कुमार, भिंड से हरिनाम सिंह, उन्नाव से भूपेंद्र सिंह, नरैनापुर से हंसराज, कठवरा से बब्लू, टेसाही से वीरभद्र, एवं राजस्थान से केशरी पहलवानों ने नगद पुरस्कार प्राप्त किया। दंगल का संचालन राजभवन मिश्रा ने सफल और जोरदार दंगल में पहलवानों का जोश भरते आखिरी समय तक प्रयास करते रहे।
दंगल कमेटी अध्यक्ष सेवाशरण शुक्ला ने बतायाकि हमारे गाँव सिंघा बाबा की यादगार में 30 वर्षों से लगातार दंगल और मेले के रात नौटंकी एवं रामलीला का भी आयोजन किया जाता हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक दूबे, पूर्व ग्राम प्रधान उदयपाल, मंदीप लोधी, थप्पन तिवारी, हरि दुबे यशवंत चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।