कस्बे में नवरात्रि के उपलक्ष्य में मा दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बीच मंगलवार को विशाल जवाबी कीर्तन का मुकाबला हुआ। जिसमें पूनम आजाद एण्ड पार्टी बुंदेलखंड तथा शंभू हलचल एण्ड पार्टी कानपुर के बीच बुधवार की सुबह तक जवाबी हलचल होती रही।शंभू हलचल ने गाया कि जो खून के आंसू रोते हैं वह लोग हसाई क्या जाने, के जवाब में पूनम आजाद ने कहा कि किस कदर बेटी पर सितम ढाते हैं लोग, उन्हें रौनक किसी कोठे की बनाते हैं लोग, मुंह मांगा दहेज जब ना पाते हैं लोग, तो जिंदा किसी बेटी को जलाते हैं लोग। इस मौके पर उमेश त्रिवेदी, अक्कू पाण्डेय,मुकेश ओमर, रवी ओमर, रजत सिंह,बृजेंद्र तिवारी, कुलदीप तिवारी, दीपक ओमर,राजाराम ओमर सहित कई लोग मौजूद रहे।