संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

बाराबंकी/जनपद में चर्चाएं हैं। 7 अगस्त राष्ट्रपति महोदय द्वारा सन 2023 में पुलिस पदक द्वारा सम्मानित उप निरीक्षक कृष्ण कुमार तिवारी के पुलिस विभाग से सेवा निवृत होने पर आज जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा स्वागत किया गया कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया मैं बाबा जयगुरुदेव महाराज का शिष्य हूं। और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर पुलिस विभाग में मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया जो भी हमारे पास आया उसको न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया मैंने अपने सेवा काल में कभी किसी का दिल नहीं दुखाया इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसालबारी किदवई पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, बाबा जय गुरुदेव संगत की व्यवस्थापक अजय प्रताप सिंह, बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी सरवन सिंह देव शरण अवस्थी, राहुल विक्रम सिंह, अधिवक्ता परिषद के महामंत्री सचिन प्रताप सिंह, अंकुर सिंह, रमाकांत द्विवेदी, राज नारायण शुक्ला, सौरभ शर्मा, अमित रावत, चौधरी संजय वर्मा आदि दर्जनों अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर तिवारी का भव्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here