बाराबंकी।
बाराबंकीमें रिश्तेदारी में गए युवक की की ग्राम प्रधान पति और उसके साथियों ने पिटाई कर दी। जिससे युवक और उसके भाई को गंभीर चोटें आई है।
मामला सफदरगंज कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां के कैरातिन पुरवा के रहने वाले राम कैलाश रावत उर्फ चंदू पुत्र अवध राम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती 4 तारीख को वह थाना क्षेत्र के ही गांव केवलापुर अपने रिश्तेदारी में अपने रिश्तेदार राजकुमार को छोड़ने अपने भाई दीपक के साथ गया था। गांव में पहुंचा ही था कि प्रधान के घर के पास प्रधान के घर के परिजन सुनील यादव आदि बेंच डालकर बैठे थे। और राम कैलाश को देखते ही गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने जब गाली देने से मना किया तो सुनील यादव प्रधान पति जसवंत यादव, अमित सुशील ललित ने लाठी डंडों से राम कैलाश और उसके भाई की दीपक की पिटाई कर दी। जिसके चलते राम कैलाश और उसके भाई दीपक को गंभीर चोटे आई। इसके बाद पीड़ित ने संबंधित थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित के प्रार्थना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पीड़ित राम कैलाश कहना है की प्रधान पति जसवंत और उनके साथियों द्वारा उसे सुलह समझौता करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे कि पीड़ित और उसका परिवार डरा हुआ है और एक बार फिर से उसने पुलिस से दबंग ग्राम प्रधान पति और उसके साथियों से रक्षा की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here