आबकारी और स्थानीय पुलिस की सेटिंग के कॉकटेल से चल रही दुकान
युवाओं की नशों में जगह घोलने का काम कर रहे सरकारी भांग ठेकेदार
सुबह से शाम तक हर वक्त दुकानों से खुल्लम खुल्ला बिकता है गांजा
ललौली चौराहा (बिंदकी), जोनिहा कस्बा चौराहा, फरीदपुर मोड़ सरकारी भांग की दुकानों से बिकता है गांजा
फतेहपुर में सरकारी भांग के ठेकेदार चाचा और भतीजे की कहानी बहुत की निराली है… आबकारी और स्थानीय पुलिस की सेटिंग के कॉकलेट के जरिए युवाओं की नशों में जगह घोलने का काम कर रहे है…और जिसके बाद इन सब की निगरानी का जिम्मा होता है…वो हाथ पर हाथ धरे बैठकर साथ दे रहे है…बतादें कि ललौली चौराहा (बिंदकी), जोनिहा कस्बा चौराहा, फरीदपुर मोड़ की सरकारी भांग की दुकानों में धडल्ले से सेटिंग के जरिए हर महीने लाखों का गांजा अवैध तरीके से बिकवने में जुटे है…जबकि इसके बावजूद थाना और चौकी क्षेत्र में पड़ने वाली सरकारी भांग की दुकानों से ठेकेदार मौत का सामान बेचने का काम कर रहे है…आज हमारे जिले का एक बड़ा युवा वर्ग इस नशे की गिरफ्त में लगातार होता चला जा रहा है…ऐसे में आखिर स्थानीय पुलिस ऐसी दुकानों और उनके ठेकेदारों पर कार्रवाई से पहरेज क्यों करती है… सूत्रों की माने तो ठेकेदार के पास ललौली चौराहा (बिंदकी), जोनिहा कस्बा चौराहा, फरीदपुर मोड़ की दुकानों का ठेका है… सेटिंग में माहिर संचालक स्थानीय पुलिस की सेटिंग से सभी सरकारी भांग की दुकानों से गांजे की बिक्री करने में जुटा है…।