थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही कि-की मांग।
फतेहपुर/अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में तैयारियां जोरों पर है वहीं उत्तर प्रदेश में भी सभी जिलों के कोने कोने तक प्रदेश राम मय होते देखा जा रहा है इस दौरान फतेहपुर जनपद के खागा नगर में खुले में हो रहे अवैध मांस की बिक्री को लेकर विश्वहिंदू परिषद,बजरंगदल ने नाराजगी जताई वहीं खुले में मांस की बिक्री की की रोकथाम को लेकर दुकानों को बंद करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें जिला धर्म प्रचार प्रमुख मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में परिषद नगर अध्यक्ष के-के मिश्रा ,जिला धर्म आचार्य प्रमुख संदीप तिवारी,जिला सहसंयोजक बजरंग दल रोहित दीक्षित,जिला सहसंयोजक बजरंग दल राहुल विश्वकर्मा,नगर संयोजक बजरंग दल अरविंद सोनी,नगर सहसंयोजक मनीष सैनी,नगर मंत्री आशीष पाल, नगर सह मंत्री दिनेश यादव,गौ रक्षा प्रमुख मंगल,नगर सुरक्षा प्रमुख सुंदर यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जाकर थाना प्रभारी को सूचना दी जहां थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि आगामी 2 दिनों में खागा नगर में चल रही मांस की दुकानों को सड़क किनारे से हजाया जाएगा।