पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के दावे हो रहे खोखले

एक तरफ जहां सरकार पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान का ढिंढोरा पीट रही है वही जगह जगह पौधरोपित करवा रही है वही दूसरी तरफ वन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं लगातार हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो को काट कर नष्ट कर देते हैं

ये ताजा मामला कही और का नहीं है बल्कि यूपी के बाराबंकी जनपद का है बाराबंकी के थाना सफदरगंज व वन रेंज बाराबंकी अंतर्गत के ग्राम पंचायत दादरा में नहर की पुलिया के पास खेत में लगे हरे भरे प्रतिबंधित 2 जामुन के पेड़ो को बिना परमिट के वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से काट कर नष्ट कर दिया गया ये दोनो जामुन के पेड़ बराबर से लगे थे दूर से देखने पर 1 पेड़ ही नजर आता था जोकि ये 2 पेड़ है ये जामुन का पेड़ बहुत ही पुराना विशाल था जोकि तस्वीरों में देखा जा सकता है।
जब इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों से ली गई तो वन कर्मचारियों द्वारा तुरंत ही बताया गया की हरे भरे प्रतिबंधित जामुन के पेड का जुर्माना कर दिया गया है,एक तरफ पूरा हरा भरा जामुन का पेड़ वन माफियाओं द्वारा कटा ही जा रहा था मौके पर कोई जिम्मेदार कर्मचारी नही था और बता दिया गया की जुर्माना कर दिया गया है।
जहा एक तरफ सरकार पर्यावरण बचाने को लेकर सख्त नजर आ रही है और जिले पर बैठे उच्च अधिकारी कार्यवाही करने में जा सा भी समय नहीं लगाते हैं लेकिन ये वन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।लगता है की सरकारी तंत्र में जिम्मेदारों ने अपने हथियार छोड़ दिए हैं वन माफियाओं में शासन और प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं बे इंतेहा अधाधुंध वनों को नष्ट किया जा रहा है लकड़ियां कटी जा रही है।
अब देखना है की खबर प्रकाशित होने के बाद इस प्रकरण पर क्या कार्यवाही की जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here