प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच ब्लॉक इकाई ऐरायां खागा द्वारा “पुरानी पेंशन जरूरी क्यों? पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक स्थल खागा में किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्षता श्री बड़कू राम महामंत्री पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारी संघ ऐरायां ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश कुमार मौर्य जी ने किया। विशिष्ट अतिथि में श्री अमृतलाल जायसवाल,श्री राजेश सिंह, श्री नंदलाल कमल जी रहे। जिला सहसंयोजक अशोक सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित नई पेंशन शेयर मार्केट आधारित है जिसमें हर समय अनिश्चितता है। हमारा बुढापा अनिश्चितता में रहेगा। आज भी हमारे बीच के कुछ साथी पुरानी पेंशन के महत्व को नहीं जान पा रहे हैं ।उन्हें एनपीएस और ओपीएस सही जानकारी नहीं है। यह बहुत ही दुख का विषय है कि हम 50% शिक्षक कर्मचारी साथी अपने हक़ पुरानी पेंशन के प्रति जागरूक हो जाए तो सरकार को हमारे पेंशन के लिए झुकना पड़ेगा और वह दिन दूर नहीं जब हमको पुरानी पेंशन मिल जाएगी। जिला सहसंयोजिका श्रीमती विजय रत्ना ने कहा की मातृ शक्तियों को आगे आना होगा। माताओ बहनों को अपने पतियों और भाइयों के साथ संघर्ष में आहुति देना होगा वरना हम लक्ष्य के बहुत नजदीक होते हुए भी दूर होते जाएंगे। ब्लॉक संयोजक कुँवर रंजीत सिंह ने कहा कि हमारे युवा शिक्षक कर्मचारी साथियों को अपने हक के लिए यह संघर्ष को गति देनी होगी।28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापन वाले साथियों को पुरानी पेंशन मिलने जा रही है। अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि अब वरिष्ठों के निर्देश में काम करते हुए पुरानी पेंशन के संघर्ष को धार दे। ब्लॉक संयोजिका शशि सोनकर ने कहा कि हम अपने बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन को लेकर रहेंगे। ब्लॉक महामंत्री सूर्यभान ने कहा कि हम सब को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। ब्लॉक कोषाध्यक्ष वीरभान जी ने कहा कि हम अपने लक्ष्य पुरानी पेंशन के बहुत करीब है। 2027 तक सभी पुरानी पेंशन से आच्छादित होंगे।
इस अवसर पर कमलेश सिंह, उर्मिला साहू, पूजा राय, शशांक यादव, राम प्रसाद पाल जी,वीरभान, रामशरण, शिववर्धन लाल, सतीश चंद्र यादव, सुंदरलाल, रविंद्र कुमार, राजकुमार मौर्य, बड़कू राम ,शिव शंकर मौर्य, कैलाश कुमार, राम बहादुर, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार,सुरेंद्र पाल मौर्या, संतोष कुमार पाल, कुलतेज कुमार, मंजीत कुमार ,अशोक कुमार, आशीष अग्रहरि, नवनीत कुमार सोनी,रामचंद्र सिंह, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, डॉ यजुवेंद्र सिंह ,ऋषि कपूर सिंह,राजीव कुमार, कुश, मधु देवी, अरविंद सिंह, आशीष कुमार ,दीपक कुमार श्रीवास्तव,शीला देवी, पवन कुमार, रमेश चंद्र,रेखा देवी, रमेश चंद्र, सुशीला देवी, सुखराम, रमेश प्रसाद, राकेश कुमार ,छोटेलाल यादव, अमृतलाल,सोना देवी, अनिल कुमार ,अरविंद कुमार, सुशील मौर्य,महेंद्र सिंह, ऊषा विश्वककर्मा, उमेश सिंह चंदेल ,राजेश सिंह, रामबरन, नंदलाल कमल , शशि सोनकर, सुनीता देवी, राकेश कुमार ,लखन लाल गौतम रामबाबू आदि पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here