खैर/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
खुशबूश्रीमाली

थाना क्षेत्र के निवासी नेहा सैनी लगभग 2:00 बजे दिन में अपने बच्चों को डॉक्टर के यहां से दिखाकर अपने घर वापस आ रही थी तभी रास्ते में मुझे मेरे ही मोहल्ले के अभिषेक सैनी व रवि सैनी बाइक से मिले जिन्होंने मुझे देखते ही एक से एक गंदी गंदी गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी रवि के पास चाकू था अभिषेक के पास पच था यह दोनों लोग मुझे पर गंदी निगाह पूर्व से रखते चले आ रहे हैं आज मुझे अकेला पाकर इन दोनों ने मेरे साथ असली हरकत कर ही दी जब मैने शोर शराबा किया तो मेरे पति वहीं थोड़ी दूर पर मौजूद थे जिन्होंने मुझे इन लोगों से बचाया और ललकारा तभी इन दोनों ने मेरे पति के साथ मारपीट कि उनके द्वारा की गई मारपीट में मेरे पति के सिर व शरीर में छोटे आई हैं मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करें तथा उनको सजा दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here